डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला नगर निकाय चुनाव का माहौल गरमाने लगा है। वार्ड 11 केशवपुरी से निर्दलीय प्रत्याशी उमेद सिंह ने जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए प्रचार अभियान को गति दी है। जनता से अपील की है कि वे उनके चुनाव चिह्न ‘केतली’ पर मुहर लगाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं। उनका मुख्य उद्देश्य वार्ड के विकास के लिए कार्य करना और समस्याओं का समाधान करना है। निर्दलीय प्रत्याशी उमेद सिंह ने वार्ड के कई गंभीर मुद्दों को प्राथमिकता में रखते हुए अपनी योजनाएं प्रस्तुत कीं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बढ़ता नशा एक प्रमुख समस्या बन गया है। जो बच्चों और युवाओं को प्रभावित कर रहा है। उनकी प्राथमिकता क्षेत्र को नशा मुक्त बनाना और बच्चों को सही राह पर लाना होगी। इसके अलावा अभिभावकों को प्रेरित करेंगे कि वे अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए स्कूल भेजें। अपने प्रचार अभियान के दौरान उमेद सिंह ने कहा कि वे सभी निवासियों को उनके घर का मालिकाना हक दिलाने के लिए प्रयास करेंगे। जरूरतमंद लोगों के लिए वृद्धा, विधवा और विकलांग पेंशन का प्रबंध करना, राशन कार्ड बनवाना और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाना उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही वार्ड में सड़कों, नालियों और पुलियों का निर्माण कराना, बिजली के खंभे लगवाना और मकानों को जलभराव से बचाने के लिए पुस्ते का निर्माण उनकी योजना का हिस्सा है। उमेद सिंह ने बताया वार्ड की जनता से उन्हें अपार समर्थन और प्यार मिल रहा है। उन्होंने जनता से वादा किया कि वे उनके विश्वास पर खरा उतरेंगे और वार्ड की सभी लंबित समस्याओं को हल करेंगे। उनके जीतने पर वार्ड में सभी वर्गों को साथ लेकर समग्र विकास किया जाएगा। स्वतंत्र उम्मीदवार उमेद सिंह ने विभिन्न स्थानों पर जाकर जनसंपर्क किया और लोगों से व्यक्तिगत संवाद कर उनका समर्थन मांगा।