हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। नगर पंचायत थराली के लिए कांग्रेस पार्टी से अध्यक्ष पद के दावेदार सुनीता रावत ने अपना 45 मुद्दों का घोषणा पत्र जारी करते हुए घोषणा पत्र को शपथ पत्र बताया है। कांग्रेस कार्यालय थराली में बुधवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में अपना घोषणापत्र जारी करते हुए अध्यक्ष पद के दावेदार सुनीता रावत ने कहा कि आने वाले 5 सालों में उनके द्वारा अध्यक्ष बनने पर पिछला भवन कर माफ करने, गांवों की तर्ज पर नगर क्षेत्र में शहरी रोजगार गारंटी चलाने,नगर में लकड़ी टाल खोलने,नगर के संपर्क मार्ग व पक्की नाली बनाने, सभी घाटों में प्रतीक्षालय निर्माण किए जाने, पिंडर नदी के दायें,बायें में सुरक्षात्मक कार्य किए जाने, बच्चों को खेलने के लिए खेल मैदान व पार्किंग निर्माण किए जाने,कुड़ा निस्तारण के लिए ठोस नीति बनाएं जाने, कूड़ा डंपिंग की पुख्ता व्यवस्था किए जाने,नगर क्षेत्र को बंदरों से निजात दिलाने एवं अवार पशुओं को निजात दिलाने,नगर क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिरों का सौन्दर्यकरण किए जाने,नगर क्षेत्र में शौचालयों की पुख्ता व्यवस्था किए जाने, नगय क्षेत्र में पार्किंग की पुख्ता व्यवस्था किए जाने सहित 45 मुख्य समस्याओं का निराकरण किए जाने की बात कहते हुए कहा कि उनका घोषणा पत्र उनका संकल्प पत्र है।इस मौके पर चुनाव प्रभारी एवं देवाल के पूर्व प्रमुख डीडी कुनियाल एवं कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विनोद रावत ने कह कि घोषणा पत्र में किए गए सभी वायदों को सुनीता रावत के अध्यक्ष बनने के बाद हर हाल में पूरे किए जाएंगे।इस मौके पर नगर अध्यक्ष अब्बल सिंह गुसाईं, विनोद चंदोला,आशा बिष्ट,राम चंद्र गुसाईं, बृजेश रावत, लवलेश पंत,नीरज मनराल,दीपा खाली,अंजू पंत,सूरज रावत,प्रवीण राव, मनोज चंदोला,संजय जोशी,हीरा चिनवान, हरपाल बिष्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत आदि मौजूद थे।