हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। विकास खंड कार्यालय देवाल के द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों पर एक के बाद एक सवालिया निशान उठते जा रहे हैं। ताजा मामला 15 वित्त के तहत निर्मित किए जा रहे गेट को लेकर विवाद खड़ा हो गया हैं।इस संबंध में देवाल,सेलखोला के निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद मिश्रा के द्वारा लोक निर्माण विभाग थराली को भेजें एक शिकायती पत्र के बाद विवाद खड़ा हो गया हैं। दरअसल पिछले दिनों स्वजल विभाग के सहयोग से बहुउद्देशीय संगम मैदान के पास करीब 12 लाख रूपयों की लागत से कूड़ा रिसाइक्लिंग प्लांट लगाए जाने का विकास खंड कार्यालय देवाल के द्वारा प्रयास किया शुरू किया था। जिसका वन पंचायत सेलखोला-इच्छौली के साथ ही क्षेत्र के नेताओ ने विरोध करते हुए जिलाधिकारी को शिकायत भेज कर कार्य को रोकने की मांग की थी।जिस पर इस कार्य को रोक दिया हैं।अब विकास खंड देवाल के द्वारा देवाल – खेता मोटर सड़क के किलोमीटर 1 में 15 वें वित्त आयोग के तहत निर्मित किए जा रहे गेट एक गेट को लेकर विवाद खड़ा हो गया हैं।इस गेट को लेकर क्षेत्र देवाल सेलखोला के निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद मिश्रा ने अधिशासी अभियंता लोनिवि थराली को एक शिकायती पत्र भेजा हैं। जिसमें कहा गया हैं कि निर्माणाधीन गेट को सड़क के बीचों बीच बना कर जहां सड़क की चौड़ाई काफी कम कर दी गई हैं।वही गेट के एक पाएं को नाली के बीचों बीच डाल दिया गया हैं। जिससे बरसात में पानी के सड़क में फैलने के साथ ही सड़क के नीचे स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन को भी खतरा उत्पन्न हो गया हैं। इस संबंध में शिकायतकर्ता ने ईई से आवश्यक कार्रवाई की मांग की हैं।
———-
देवाल -खेता मोटर सड़क पर बनाएं जा रहें गेट के निर्माण के लिए सशर्त अनापत्ति पत्र दिया गया हैं अगर सड़क की चौड़ाई को कम कर एवं नाली के बीच में डाला गया हैं तों गेट को हटाने की प्रक्रिया की जाएगी।
दिनेश मोहन गुप्ता
अधिशासी अभियंता
लोनिवि थराली
15 वें वित्त आयोग के तहत एक गेट के निर्माण की कार्ययोजना प्रस्तावित है, किंतु अभी कार्य का वर्क आडर नही काटा गया है। विवादित गेट के संबंध में आवश्यक जानकारियां प्राप्त कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
बहादुर सिंह देव
खंड विकास अधिकारी देवाल