डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका डोईवाला के वार्ड संख्या 07 जौलीग्रांट में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है। कुल 3919 मतदाताओं वाले इस बड़े वार्ड से तीन प्रत्याशी मैदान में हैं। भाजपा ने एक बार फिर अपने वर्तमान सभासद राजेश भट्ट पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है। राजेश भट्ट ने पिछले चुनाव में जीत हासिल की थी और इस बार भी अपने कार्यों के आधार पर लोगों से समर्थन मांग रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी राजेश भट्ट ने अपने पिछले कार्यकाल में वार्ड के समग्र विकास के लिए उल्लेखनीय काम किए हैं। उन्होंने सड़कों के निर्माण, ट्यूबवेल की स्थापना, बिजली के पोल लगवाने और सिंचाई नहरों के निर्माण जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उनके प्रयासों से जर्जर सड़कों का निर्माण और पानी की पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा हुआ, जिससे जनता को बड़ी राहत मिली। उनका कहना है कि हर गली में सड़कों का चौड़ीकरण और विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके अलावा, एयरपोर्ट विस्तारीकरण के चलते उत्पन्न समस्याओं का समाधान करने के लिए वे अधिकारियों से वार्ता कर ठोस कदम उठाएंगे। वार्ड में मिल रहे जनसमर्थन से राजेश भट्ट का हौसला बुलंद है। भट्ट ने कहा हर स्थिति में जनता के साथ खड़े रहेंगे और विकास कार्यों को गति देंगे। उनका मुख्य उद्देश्य वार्ड के निवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना और जौलीग्रांट को एक आदर्श वार्ड के रूप में विकसित करना है। जिसके लिए मतदाताओं को कमल के निशान पर मोहर लगानी है।