हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।थराली विधानसभा के विधायक भूपाल राम टम्टा ने थराली विधानसभा क्षेत्र की तीनों नगर पंचायतों में भाजपा का परचम लहराने का दावा किया है। सोमवार को थराली नगर पंचायत में पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार के लिए थराली पहुंचे विधायक भूपाल राम टम्टा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा थराली विधानसभा की नंदानगर, नंदप्रयाग एवं थराली की तीनों नगर पंचायत सीटो पर जीत दर्ज करेगी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में थराली, नंदानगर एवं नंदप्रयाग क्षेत्र में 5 सालों मे ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। उन्होंने थराली वार्ड में थराली- सूना-पैंनगढ़ मोटरमार्ग पर मोटरपुल के निर्माण को लेकर कहा कि आपदा से थराली में काफी नुकसान हुआ था। ग्रामीणों की आवाजाही की सहूलियत के लिए उन्होंने लोनिवि थराली को प्राणमती नदी पर वैलिब्रिज लगाने के निर्देश दिए लेकिन वैलिब्रिज बनने से पहले ही दोबारा आपदा की भेंट चढ़ गया , उसके बाद यहां पर ट्रॉली का निर्माण किया गया है इसके अलावा देकुना तोक से थराली को जोड़ने के लिए वैलिब्रिज के निर्माण के लिए 69 लाख की लागत का आगणन जिलाधिकारी को भेजा गया है। जिस पर आचार संहिता के समाप्त होते ही कार्य शुरू किया जाएगा। थराली के प्राणमती नदी किनारे आवासीय मकानों की सुरक्षा के लिए साढ़े आठ करोड़ की लागत से सुरक्षात्मक कार्य करने के लिए स्वीकृति प्राप्त हुई है। पिण्डर नदी किनारे रामलीला मैदान से लेकर थराली बाजार क्षेत्र तक आवासीय मकानों और व्यावसायिक दुकानों की सुरक्षा के लिए साढ़े चार करोड़ की लागत से सुरक्षात्मक कार्य कराए जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। विधायक टम्टा ने कहा कि थराली बाजार में जाम की स्थिति को देखते हुए बाईपास सड़क और केदारबगड में नए मोटरपुल के निर्माण के लिए भी शासन स्तर पर कार्यवाही गतिमान है।कुलसारी में हैलीपेड का निर्माण कार्य हो चुका हैं। उनके अनुरोध पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने थराली विधानसभा के लिए 31 घोषणाएं की हैं जिन्हें जल्द ही अमलीजामा पहनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।