डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका परिषद डोईवाला का चुनाव शांतिपूर्ण रूप को सम्पन्न हुआ। जिसका परिणाम 25 जनवरी को आएगी। बृहस्पतिवार को नपा डोईवाला के 26 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया था। कई केंद्रों पर रात 09 तक भी मतदान की प्रक्रिया चलती रही। पालिका अध्यक समेत नगर के 20 वार्डो के लिए 59 मतदान स्थलों पर 67.47 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान को लेकर लोग उत्साहित थे। नगर पालिका डोईवाला में अध्यक पद के पांच और बीस वार्डों में 85 उम्मीदवार मैदान में थे इनमें कई पुराने सभासदों की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है जबकि कई पहली बार चुनाव के मैदान में कूदे है। अध्यक्ष पद प्रत्याशी एक के बाद एक सभी मतदान केंद्रों पर चक्कर लगाते रहे। वहीं सभासद प्रत्याशियों अपने केंद्रों के बाहर डेट रहे। बूथों पर दिव्यांग लोग बैसाखी आदि के सहारे पहुंचें और महिलाएं अपने छोटे बच्चों को लेकर पहुंची। कई जगह मतदाता धूप में खड़े रहने को मजबूर दिखे। मतदान प्रक्रिया बेहद धीमी होने से देर रात तक पोलिंग पार्टियों डोईवाला महाविद्यालय में बनाए गए स्ट्रिंग रूम में मतपेटियों को जमा करने के लिए पहुंचने लगी थी। नगर में 60429 मतदाता पंजीकृत थे।