डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। देहरादून जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध व्यापक स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में डोईवाला पुलिस ने चैकिंग के दौरान लालतप्पड के पास से मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त गुफरान (21) पुत्र गफ्फार निवासी नगला इमरती थाना सिविल लाईन रुडकी हरिद्वार को वाहन सं0- UK08-Q-3144 में 11.10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना डोईवाला पर मु0अ0स0: 29/25 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।