कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। मालवीय उद्यान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नगर निगम के भाजपा नवनिर्वाचित महापौर शैलेंद्र सिंह रावत सहित निगम के सभी पार्षदों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। मालवीय उद्यान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश चंद गुणवंत द्वारा नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर शैलेंद्र सिंह रावत को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत ने सभी 40 वार्डों के पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई। नई सरकार की ताजपोशी के लिए इस दौरान नगर निगम की ओर से तैयारियां की गई थी। सजावट के साथ ही मंच तैयार किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में लैंसडौन विधायक महंत दलीप सिंह रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता सुमन कोटनाला, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अंथवाल, पूर्व महापौर हेमलता नेगी, पूर्व काबिना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, नगर आयुक्त वैभव गुप्ता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय नारायण सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रश्मि राणा, नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रवीण भाटिया, विधायक प्रतिनिधि अनिल बहुगुणा, ऋषि कण्डवाल, हरि सिंह पुण्डीर, संग्राम सिंह भंडारी, महेन्द्र अग्रवाल, कैप्टन जी.एम, धस्माना, अंकित अग्रवाल, नवनिर्वाचित पार्षद एवं पूर्व पार्षद सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।