डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से विद्युत वितरण खंड डोईवाला में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के माध्यम से उपभोक्ता विद्युत बीजक जमा, बिल संशोधन, खराब मीटरों की बदली, नये संयोजन निर्गत करना तथा विद्युत संबंधित समस्याओं का निदान करा सकेंगे। अधिशासी अभियंता ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं के लिए दस से 28 फरवरी तक विद्युत वितरण खंड डोईवाला के विभिन्न स्थानों पर समाधान शिविर लगाया जाएगा। जिसके तहत 10 फरवरी को केशवपुरी बस्ती कांटा व पंचायत घर रानीपोखरी, ग्यारह को पंचायत घर माजरी, 13 फरवरी को शिव मंदिर कुड़कावाला व पंचायत घर कालूवाला, 15 तारीख को सामुदायिक भवन, हरिजन बस्ती माजरी, 17 को पंचायत भवन नागल ज्वालापुर, 18 फरवरी को पंचायत घर थानों, 19 को ईदगाह चौक तेलीवाला, 20 को पंचायत घर अठूरवाला व सामुदायिक भवन लालतप्पड़, 21 को पंचायत भवन दूधली, 24 फरवरी को पंचायत भवन इठारना, 25 को बुल्लावाला चौक व शिव मंदिर जीवनवाला, 27 की पंचायत घर भोगपुर और 28 फरवरी को प्राइमरी स्कूल धर्मूचक एवं पंचायत घर फतेहपुर में शिविर लगाया जाएगा। अधिशासी अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाएं तथा किसी भी विद्युत समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 18004190405 पर संपर्क करें।