रिपोर्ट: रोबिन वर्मा
उत्तराखंड राज्य के रजत जयंती समारोह कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय पशुचिकित्सालय नैनबाग एवं पंतवाड़ी अंतर्गत ग्राम टटोर एवं रामपुर नेगियाना में भेड़/बकरी/खरगोश पालन थीम अंतर्गत चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में डॉ अनमोल नोटियाल, डॉ अनीता राय, डॉ पारुल रावत द्वारा बकरियों में टीकाकरण, दवापान, दवास्नान के साथ साथ पशुपालकों को बकरी/भेड़/खरगोश पालन से सम्बन्धित जानकारियां दी गई और दवाइयां भी वितरित की गई। इस दौरान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान द्वारा की गई। इस दौरान समारोह में विभागीय अधिकारी/ कर्मचारी जगदंबा सेमवाल(वे. फ़ा. अ), सुमेर सिंह रावत एवं मनोज कंडारी आदि उपस्थित रहे।












