डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। समाज को स्वच्छता की नसीहत देने वाले अधिकारियों के सामने पड़ी गंदगी को अनदेखा किया जा रहा है। दरहसल, डोईवाला तहसील कार्यालय के मुख्य द्वार में फैली गंदगी लोगों के लिए भले ही नासूर बनती जा रही हो लेकिन अधिकारियों को गंदगी से कोई सरोकार नहीं है। गंदगी के कारण दुर्गंध उड़ रही है जिससे तहसील परिसर में खड़ा होना भी मुश्किल हो रखा है। आलम यह है की अधिकारी गंदगी का तमाशा तो देख रहे हैं लेकिन सफाई करने में कोई रुचि नहीं ले रहे। यह स्वच्छ भारत मिशन के अभियान को मुंह चिढ़ाता नजर आ रहा है जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता को लेकर गंभीर है उनके द्वारा स्वच्छता जागरूकता रेलिया निकालने के साथ-साथ गोष्ठी आयोजित की जा रही है ताकि लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो सके। तहसील कार्यालय में उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और परवादून बार एसोसिएशन है, जिनके कंधों पर पूरे तहसील क्षेत्र की जिम्मेदारी है ऐसे में उनके ही कार्यालय के मुख्य द्वार पर गंदगी की सफाई ना हो पाना कहीं ना कहीं प्रशासन की अनदेखी उजागर हो रही है। समाजसेवी भारत गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता अभियान में सभी नगर के बड़े अधिकारी मौजूद रहते हैं लेकिन तहसील मे गंदगी का होना अधिकारियों के लिए शर्म की बात है।