डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका डोईवाला द्वारा राज्य वित्त आयोग मद मे प्राप्त निधि से वार्ड संख्या 13 त्रिघराट में कुछ समय पहले नगर चौक मिल रोड के समीप वाटर कूलर (आरओ) लगाया गया था परंतु यह वाटर कूलर ऐसी स्थान पर लगा हुआ है जहा किसी राहगीर अथवा जरूरतमंद की नजर तक नहीं जाति। सामाजिक कार्यकर्ता भारत गुप्ता ने कहा कि मुख्य चौक पर पहले से ही एक वाटर कूलर लगा हुआ था बावजूद उसके दूसरा वाटर कूलर मात्र 20 मीटर की दूरी में लगा दिया गया। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस वाटर कूलर को ऐसे स्थान पर लगाया जाए जहां से आसानी से आमजन अथवा जरूरतमंद की नजर जा सके और उन्हें पानी के लिए दरबदर भटकना न पड़े। कहा की इस वाटर कूलर को लगने से केवल पैसे का दुरुपयोग हुआ है। कुछ दिन बाद गर्मी शुरू हो जाएगी ऐसे में इसका उपयोग अधिक हो जाता है। उन्होंने इस वाटर कूलर को लोकहित के लिए नए स्थान पर लगाने की मांग की ताकि राहगीरों को इसका लाभ मिल सके।