डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। कमेटी के जरिए अच्छा रिटर्न कमाने के प्रलोभन से दी कमाई वापिस ना मिलने पर लोगो ने हंगामा किया। डोईवाला कोतवाली अंतर्गत काफी संख्या में लोगों ने कमेटी खुलवा रखी थी परंतु अब उनकी धन राशि वापिस नही मिल रही। जिसे लोगो ने कमेटी संचालक पर दो करोड़ से अधिक धनराशि गबन करने का आरोप लगाया।काफी संख्या में लोग डोईवाला कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी, जिसमें बताया की संजीव कुमार बजाज उर्फ संजय बजाज (स्वामी संजय साइकिल स्टोर) निवासी रोड डोईवाला तथा उनके परिवार द्वारा कमेटी के नाम पर लोगो को अच्छे रिटर्न का प्रचार कर मासिक किश्त देने के लिए प्रलोभित किया। इस प्रलोभन पर 100 से अधिक लोग इनके झासे में आ गए और कमेटी के सदस्यों द्वारा कमेटी संचालक संजय बजाज व उनके परिजनों तथा उनके द्वारा मनोनीत व्यक्तियो को नकद एवं बैंक खातो मे हर महीने कमेटी की किश्त जनवरी 2024 तक जाती रही। बीती 7 फरवरी 2024 को कमेटी सदस्यो की बैठक हुई जिसमें कमेटी संचालक के परिजनों ने बताया कि संजय बजाज का आकस्मिक निधन हो गया है और इसके बाद अब कोई कमेटी संचालित नही की जाएगी। जिसपर कमेटी के सदस्यों ने अपने रूपए वापिस देने को कहा जिसपर संचालक के परिजनों ने धन राशि वापिस लेने से इंकार कर दिया। तहरीर में बताया कि बजाज परिवार द्वारा कमेटियां बिना चिट फण्ड रजिस्ट्रार या भारतीय रिजर्व बैंक या अन्य किसी भी सरकारी संस्थान की अनुमति या लाइसेंस के बिना चलाई जा रही है। इन कमेटियो में कुल 100 से अधिक सदस्य है जिनके दो करोड़ 13 लाख 34 हजार 700 द्वारा हडप लिए गए है और पब्लिक मनी का घोटाला कर गबन कर लिया गया है जिससे कई लोग अपनी सारी जमापूंजी खो चुके है। लोगों ने कमेटी संचालक व उनके परिजनों पर षड्यंत्र के तहत गैर लाइसेंस कमेटी चलाने और एकराय होकर धोखाधडी से किट्टी के नाम पर रूपए ठगने, हडपने और आपराधिक न्यास-भंग करने के कृत्यो के लिए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की छानबीन की जा रहा है।












