चमोली। भारी वर्षा के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पागल नाला लंगसी के पास बंद है। जोशीमठ चमोली ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पातालगंगा एवं पागल नाला लंगसी के पास भारी वर्षा के कारण अवरोध हो गया है भारी भरकम बोल्डर आने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग अभी तक बंद है।