जोशीमठ/चमोली। जोशीमठ प्रखंड के भर्की गांव में आज स्थानीय जन समस्या के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया वर्ष 2014 के नंदा राज जात मार्ग के बारे में विस्तार से चर्चा की गई वर्ष 2026 में होने वाली राज जात कार्यक्रम में बुनियादी सुविधाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई जिसमें पेयजल स्वच्छता विद्युत, पैदल मार्ग एवं पैदल पुलिया के संबंध में लोगों के द्वारा प्रस्ताव रखे गये इसी के साथ पंच केदार के कल्पेश्वर यात्रा मार्ग फ्यूंला नारायण यात्रा मार्ग के बारे में चर्चा हुई लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है हेंलग उर्गम मोटर मार्ग को यातायात के लिए ठीक ढंग से रखरखाव की आवश्यकता है ठेकेदार के द्वारा जो कार्य किया जा रहा है उस पर निगरानी रखने की आवश्यकता है साथ ही लोगों ने यह भी प्रस्ताव रखा की 2024 तक भेंटा भरकी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का कार्य शीघ्रता से पूरा किया जाना चाहिए इसे यात्रियों को सुगमता से आने-जाने की सुविधा मिले लोगों ने यह भी प्रस्ताव किया किया कि भविष्य के लिए भर्की उर्गम से थैंग तक मोटर रोड स्वीकृत किया जाना चाहिये इसके अलावा लोगों ने पेयजल आपूर्ति विद्युत के लिए दो ट्रांसफार्मर की व्यवस्था भर्की ग्वाणा अरोसी में किया जाना चाहिए जिससे लोगों को इसका लाभ मिल सके। बैठक में भेंटा भरकी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के दो पुलों का कार्य वर्तमान में चल रहा है इसको शीघ्र पूरा करने के लिए रूफ एंड ब्रिज कंपनी को शीघ्र कार्य पूरा करने का आदेश दिया जाए इन तमाम विषयों पर चर्चा की गई बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान मंजू देवी, की अध्यक्षता में की गई इस बैठक में वन पंचायत सरपंच सुरेंद्र सिंह रावत लक्ष्मण सिंह पंवार पूर्व युवक मंगल अध्यक्ष पूर्व ऑर्डिनरी कैप्टन रघुवीर सिंह प़ंवार, पूर्व प्रधान लक्ष्मण सिंह नेगी राजेश्वरी देवी, उमा देवी, गजेंद्र सिंह प़ंवार, केदार सिंह, मनोहर सिंह पंवार, आदि लोगों उपस्थित थे।