डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। सड़क नही तो वोट नहीं के बैनर एक बार फिर दिखने लगे। डोईवाला विधानसभा अंतर्गत पर्वतीय क्षेत्र के सनगांव, सिंधवाल गांव एवं नाही कला के ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। रविवार को रायपुर विकासखंड के भोगपुर पुल के समीप लोगो ने सड़क निर्माण न होने पर रोष व्यक्त कर लोस चुनाव 2024 का पूर्ण बहिष्कार करने की बात कही। क्षुब्ध ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा की राजधानी से सटे होने के बावजूद भी सरकार ने गांव का विकास नहीं किया। इसलिए जबतक रोड़ नही तो वोट नहीं। ग्रामीण राजपाल सिंह कृषाली ने कहा की हमारे गांव में सड़को की स्थिति काफी दयनीय है। सड़क न होने के कारण लोग पलायन कर रहे है। ग्रामीण मोहानी देवी ने बताया की बरसात के समय मार्ग पर आवाजाही करना एकदम दुबर हो जाते हैं। इस दौरान ग्राम प्रधान हेमवती रावत, प्रदीप सिंधवाल, गौरव सिंह, अश्वनी बहुगुणा, देवेंद्र दत्त, आदि थे।