रिपोर्ट: ईश्वर राणा/उत्तराखंड समाचार।
चमोली। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन सक्रियता से तैयारियों में जुटा है। जनपद की तीनों विधानसभा यथा बद्रीनाथ, थराली एवं कर्णप्रयाग के लिए पीजी कॉलेज गोपेश्वर में अलग अलग ईवीएम स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल बनाए जाएंगे।जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना एवं पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने सोमवार को संबंधित अधिकारियों के साथ पीजी कॉलेज में मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूम में ईवीएम रखरखाव व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि पोलिंग के बाद ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखने के साथ आयोग के निर्देशों के अनुसार थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था और पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए। पोलिंग पार्टियों से निर्वाचन सामग्री एकत्रित करने के लिए अलग-अलग काउंटरों की व्यवस्था की जाए। जिमनेजियम हॉल में पोलिंग पार्टियों के रोकने के लिए वेटिंग एरिया बनाया जाए। तीनों विधानसभा के मतगणना कक्षों में सुरक्षा की समुचित व्यवस्थाएं की जाए।मतगणना कक्षों की ओर आने जाने वाले मार्ग पर पर्याप्त बैरिकेडिंग के साथ विद्युत, पेयजल, शौचालय की समुचित व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाए। पोस्टल बैलेट काउंटिंग के लिए जरूरी व्यवस्था की जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्षों में की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, लोनिवि के अधिशासी अभियंता आरएस चौहान, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी सती आदि मौजूद थे।