रिपोर्ट – कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
गढ़वाल। हंस क्लिनिक कोटद्वार और हंस फाऊंडेशन जनरल हॉस्पिटल सतपुली में नेत्र महोत्सव कैंप का आज तीसरा दिन था। जिसमें 403 हंस क्लिनिक कोटद्वार व 369 मरीजों ने हंस फाऊंडेशन जनरल हॉस्पिटल सतपुली में उठाया नेत्र महोत्सव कैंप का लाभ। कोटद्वार में देवी रोड़ स्थित हंस क्लिनिक और हंस अस्पताल सतपुली में आयोजित हो रहे नि:शुल्क नेत्र महोत्सव 11 मार्च से 17 मार्च तक चलने वाले सात दिवसीय नेत्र महोत्सव में मरीजों की भीड़ उमड़ी रही है। नेत्र महोत्सव के तीसरे दिन दोनों शिविरों को मिला कर 727 मरीजों ने पहुंचकर आंखों की विभिन्न बीमारियों में स्पेशलिस्ट नेत्र चिकित्सकों का परामर्श लिया।हंस क्लीनिक कोटद्वार में डॉ० भूपेंद्र बाला और हंस अस्पताल सतपुली में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ० नितिन मुकेश ने सभी मरीजों की आंखों की जांच की। जांच में 321 मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद पाते हुए उन्हें मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए चयनित किया गया। मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए चयनित सभी मरीजों का हंस अस्पताल सतपुली में मोतियाबिंद का दूरबीन विधि द्वारा ऑपरेशन किया जाएगा। इसके अलावा जांच कर 619 मरीजों को निःशुल्क चश्में, दवाइयां और खून की जांचें भी की गई। हंस क्लीनिक कोटद्वार और हंस फाऊंडेशन जनरल हॉस्पिटल सतपुली में नेत्र महोत्सव का आज तीसरा दिन था। अब मात्र 4 दिन शेष, मरीज निशुल्क नेत्र महोत्सव कैंप का लाभ अधिक से अधिक मात्रा में उठा सकते हैं। इस दौरान नेत्र विशेषज्ञ डॉ० भूपेन्द्र बाला, डॉ० नितिन मुकेश, एडमिन. मुकेश रावत, ऑप्टम संजय ममगाईं, ऑप्टम सूरज, काउंसलर विवेक भंडारी, फीटर विनोद रावत, फार्मेसिस्ट शिवम सहित स्टाफ़ मौजूद रहा। आयोजित नेत्र महोत्सव शिविर में चिकित्सा विशषज्ञों व एडमिशन स्टाॅफ के मृदु व्यवहार एवं कुशल व्यवस्था की जनता प्रसंशा कर रही है।