रिपोर्ट: ईश्वर राणा/उत्तराखंड समाचार।
गोपेश्वर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में बुधवार को अर्थशास्त्र विभाग की विभागीय परिषद द्वारा निबन्ध पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। निबन्ध प्रतियोगिता में करिश्मा एम०ए० द्वितीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, रिया साह बी०ए० द्वितीय सेमेस्टर, ने द्वितीय स्थान, साधना कोठियाल बी०ए० द्वितीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । भाषण प्रतियोगिता में आरती, एम०ए० चतुर्थ सेमेस्टर, ने प्रथम स्थान, राहुल सिंह रावत एम०ए० चतुर्थ सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान एवं अभिनव पुरोहित बी०ए० द्वितीय सेमेस्टर, ने तुतीय स्थान प्राप्त किया।पोस्टर प्रतियोगिता में करिश्मा एम०ए० द्वितीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, लता एम०ए० द्वितीय सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान, रिया साह बी०ए० द्वितीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले समस्त विजेताओं को मेडल व प्रमाण-पत्र दिया गए। इस मौके पर डॉ वी०पी० देवली, डॉ भावना मेहरा, डॉ रमाकान्त यादव, विभागप्रभारी डॉ शिवकुमार लाल, डॉ अभय कुमार, डॉ राकेश कुमार मिश्र, आरती, राहुल, नवीन, अमृता आदि उपस्थित रहे।