डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। तीज महोत्सव कार्यक्रम में प्रोनति बिष्ट तीज क्वीन बनी। वहीं ललिता असवाल द्वितीय, आरती वर्मा तृतीय स्थान पर रही। बृहस्पतिवार को भानियावाला स्थित दून जाएका में तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में रितु डबराल प्रथम, शालिनी पाल द्वितीय, राधिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा डांस प्रतियोगिता में भी प्रोनति बिष्ट प्रथम, सीमा द्वितीय, आरती वर्मा तृतीय स्थान पर रही। भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत ने कहा कि तीज महोत्सव कार्यक्रम महिलाओं को संस्कृति से जोड़ता है। साथ ही इस तरह के कार्यक्रम महिलाओं में नया उत्साह उत्पन्न करते हैं। कार्यक्रम संयोजक आशा सेमवाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से स्थानीय प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है। इस अवसर पर कविता शाह, कुसुम सिद्धू, सुषमा चौधरी, इंदु सती, पूनम तोमर, संतोष कुकरेती, सुनीता राणा, मनीषा थापा, आदि मौजूद रहे।