जोशीमठ/चमोली। बड़ागांव जनपद चमोली का सबसे बड़ा सब्जी उत्पादक गांव है यहां की सब्जी पूरी जनपद में प्रसिद्ध है किंतु विगत 8 ,10 वर्षों से जंगली जानवरों के द्वारा खेती का भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा हैबड़ा गांव के ग्रामीणों ने जोशीमठ में उपवन संरक्षक नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के कार्यालय में जाकर के सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया उपवन संरक्षक नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ के वी वी मार्तोलिया को ज्ञापन प्रेषित किया लोगों ने कहा कि खेती जंगली सुवरों के द्वारा तहस-नस कर दी गई है विभाग को लगातार पत्राचार की कार्रवाई करने के बाद भी विभाग के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है उप वन संरक्षक ने ग्रामीण एवं विभागीय कर्मचारियों की एक कमेटी गठन कर पूरे प्रकरण की जांच का आश्वासन दिया है ग्रामीणों ने कहा कि भविष्य में इस प्रकरण पर बड़ी लड़ाई लड़ी जाएगी। विमला देवी ग्राम प्रधान राकेश भंडारी पूर्व सांसद प्रतिनिधि गोदावरी देवी सहित कई लोग इस संकेती प्रदर्शन में शामिल थे।