गोपेश्वर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में मंगलवार को स्व-वित्तपोषित बीएड विभाग में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो कुलदीप सिंह नेगी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्र छात्राओं में आत्मविश्वास विकसित होता है और वे विभागीय परंपरों को भी सीखते हैं।विभागाध्यक्ष डॉ रमाकांत यादव ने पूर्व के छात्र छात्राओं की उपलब्धि के साथ साथ छात्रों को वर्ष भर की शैक्षिक एवम सह-शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर सूरज कांत को मिस्टर फ्रेशर, सिमरन पंत को मिस फ्रेशर चुना गया। इस अवसर पर प्रो अमित जायसवाल, डॉ अखिलेश कुकरेती, डॉ सुमित सजवान, डॉ सबज कुमार, डॉ चंद्रेश, डॉ नाभेंद्र, डॉ ममता असवाल, बबीता, डॉ समीक्षा, डॉ रुपिन कंडारी आदि उपस्थित रहे।