कमल बिष्ट/कोटद्वार। संग्राम सेनानी रायसिंह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झंडीचौड़ में स्वर्गीय सुधींद्र सिंह नेगी संपादक साप्ताहिक दुंदुभी के 66वें जन्मदिन पर उनके पुत्रों अरुण नेगी, पार्षद अमित नेगी द्वारा बीमार व्यक्तियों को फल वितरण किया गया।
इस अवसर पर वार्ड नंबर 37 के पार्षद सुखपाल शाह हरि सिंह रावत, व्यापार संघ के अध्यक्ष विनोद धूलिया तथा हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।












