रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने संबंधित अधिकारियों व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति एवं वर्चुअल माध्यम से जनपद की दोनों विधान सभाओं में निर्वाचन हेतु उपयोग में लाए जाने वाले ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का एनआईसी कक्ष में प्रथम रेंडमाईजेशन किया गया।जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित कराने के लिए 652 ईवीएम एवं वीवीपैट्स मशीनें उपलब्ध हैं जिसमें,651ईवीएम-वीवीपैट मशीनें उपयोग में लाई जाएंगी।उन्होंने कहा कि दोनों विधान सभाओं में 362 बूथ हैं जिसमें 07-केदारनाथ विधानसभा में 173 तथा 08-रुद्रप्रयाग विधानसभा में 189 मतदान बूथ हैं।जिसमें केदारनाथ में 321 ईवीएम,वीवीपैट एवं रुद्रप्रयाग में 330 ईवीएम व वीवीपैट मशीनें उपयोग में लाई जाएंगी।किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी होने पर मशीनों को तत्काल बदला जाएगा।उन्होंने यह भी कहा कि वेयर हाउस में रखी मशीनों को राजनैतिक दलों की उपस्थिति में एआरओ को ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी। इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से जिलाध्यक्ष भाजपा महावीर सिंह पंवार,कांग्रेस के हरीश गुसांई तथा बैठक में कांग्रेस शहर अध्यक्ष प्रशांत डोभाल,महामंत्री दीपक भंडारी,जीतपाल कठैत,भाजपा प्रतिनिधि सुरेंद्र रावत,अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राणा,उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल,ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी धीरज कुमार,अधिशासी अभियंता लोनिवि इंद्रजीत बोस,ग्रामीण निर्माण विभाग मीनल गुलाटी,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीप्ति चमोली सहित समस्त सहायक रिटर्निंग आॅफिसर मौजूद रहे।