डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं चिकित्सालय डोईवाला में होली पर्व के दिन काफी संख्या में घायल लोग उपचार के लिए पहुंचे। कई लोगों को आपातकालीन वाहन एम्बुलेंस से भी डोईवाला अस्पताल पहुंचाया गया। डोईवाला सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ केएस भंडारी ने बताया की विक्की (32) केशवपुरी, उषा देवी (50) बुल्लावाला, अंकित मालिक (38) राजीवनगर, प्रिंस (7 माह) लालतप्पड़, नितेश (25) विस्थापित, आदि ने स्वास्थ्य केंद्र आकर उपचार करवाया