डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। होली के दिन हुड़दंग करने वाले 06 लोगों को डोईवाला पुलिस ने गिरफ्तार किया। डोईवाला कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत केशवपुरी में कुछ व्यक्तियो द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शोर-शराबा और लड़ाई झगडा किया जा रहा था। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि अगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत झगडा कर लोक शान्ति भंग करने पर पुलिस ने केशवपुरी निवासी खेम सिह पुत्र राम सिह, अंकित कुमार पुत्र कंछित, विनोद कुमार पुत्र सुरेश पाल, राजीवनगर निवासी रामपाल सैनी पुत्र राजकुमार, भूगीन्द्र साहनी पुत्र राजकुमार और अमरजीत पुत्र राजकिशोर को गिरफ्तार किया। बताया की शान्ति व कानून व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए असमाजिक तत्वो को सीआरपीसी के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।