डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। चौकी हर्रावाला अंतर्गत पिण्डर वैली नकरौदां निवासी जय प्रकाश ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई की मंगलवार को जब वह अपने नव निर्मित मकान पर पहुंच तो उनके निर्माणाधीन मकान से अज्ञात चोरो द्वारा बिजली की तार काटकर चोरी कर ली गई। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की गई और आमजन के सहयोग से चोरी हुई बिजली के तार (कीमत करीब 80 हजार) की बरामदगी करते हुए अभियुक्त सन्तोष साहनी और अर्जुन थापा निवासी नकरौंदा को गिरफ्तार किया गया, जबकि चोरी मे संलिप्त एक विवादित किशोर को उसके परिजनो को सपुर्द किया।












