डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन शुरू होने वाला है। फ्लाइटों की संख्या बढ़ने से पर्यटन और यात्रा सीजन में इसका लाभ मिलेगा। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने आगामी 31 मार्च से समर शेड्यूल 2024 को लागू कर दिया है।इस समर शेड्यूल में देहरादून एयरपोर्ट पर कुल 25 फ्लाइटों को मंजूरी दी गई है। जिसके बाद एयरपोर्ट पर फ्लाइटों की संख्या बढ़ जाएगी। यह समर शेड्यूल 31 मार्च से लेकर 26 अक्टूबर तक लागू रहेगा। एयरपोर्ट पर देश के प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई, जयपुर, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ आदि के लिए दो या उससे अधिक फ्लाइटें मौजूद हैं। रीजनल कनेक्टिविटी के तहत पिथौरागढ़, पंतनगर और अमृतसर को भी सीधी फ्लाइट से जोड़ा गया है। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि देहरादून एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल लागू होने के बाद फ्लाइटों की संख्या में वृद्धि होगी। जिससे लाभ प्रदेश के पर्यटन और तीर्थाटन को होगा। आगामी दिनों में कुछ और शहरों के लिए फ्लाइटें शुरू की जाएंगी।
नए शेड्यूल में इन शहरों के लिए है सीधी फ्लाइटें
देहरादून (जौलीग्रांट) एयरपोर्ट पर 31 मार्च से लेकर 26 अक्टूबर तक के फ्लाइट शेड्यूल में दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, अमृतसर, जयपुर, पिथौरागढ़, पुणे, हैदराबाद, पंतनगर, लखनऊ, प्रयागराज, बंगलूरू, हिसार के लिए फ्लाइटों को मंजूरी दी गई है। इसमें इंडिगो की कुल 18, विस्तरा की 2, एलायंस एयर की 4 और फ्लाईबिग की एक फ्लाइट शामिल है। हालांकि, इस समर शेड्यूल में जम्मू, कोलकाता और गोवा के लिए कोई सीधी फ्लाइट नही है जबकि पिछले समर शेड्यूल में इन तीनों शहरों के लिए फ्लाइट शामिल थी।