रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। उत्तराखंड क्रांति दल ने पिंडर घाटी में जनसम्पर्क कर महंगाई, बेरोजगारी के साथ ही अंकिता को न्याय दिलाने के लिए वोट मांगे। गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से यूकेडी प्रत्याशी आशुतोष नेगी ने नारायणबगड़, थराली, देवाल में जनसमपर्क करते हुए राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस एवं भाजपा को छोटे प्रदेशों का विरोध बताते हुए कहा कि जबतक क्षेत्रीय पार्टियों को मजबूत नही किया जाता है जबतक उत्तराखंड राज्य का चहुंमुखी विकास संभव नही है। कहा कि राष्ट्रीय दल अपने राष्ट्रीय एजेंडे को आगे कर चलते हैं, जबकि धरातल पर अलग-अलग क्षेत्रों की अलग-अलग समस्याएं हो होती हैं। उन्होंने क्षेत्रीय दलों को मजबूत बनाने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस एवं भाजपा लंबे समय से राज्य में शासन करते आ रही हैं किन्तु कितना विकास हुआ हैं सबके सामने है। उन्होंने राज्य में पलायन, बेरोजगारी,सड़क,स्वास्थ्य,शिक्षा के मुद्दे उठाते हुए इनके लिए संघर्ष करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताते हुए,उत्तराखंड सरकार पर अंकिता भंडारी हत्याकांड में दोषियों को बचाने का आरोप लगाया। यूकेडी प्रत्याशी ने मूल निवास,भू कानून पहाड़ी क्षेत्रों में विकास को गति देने के लिए यूकेडी को मजबूत बनाने की अपील की।