डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत छात्र छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शपथ दिलाई। मंगलवार को एनसी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए इसके महत्व समझाएं। संस्था के निदेशक नीलांशु चौहान ने छात्र छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया की मतदान करना केवल हमारा अधिकार ही नहीं अपितु परम कर्तव्य है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और आने वाली 19 अप्रैल को प्रदेश में मतदान होने है। ऐसे में सभी मतदाताओं को जाकर अपने मत का प्रयोग करना है। सरकार की भूमिका समाज के लोगों से सीधी जुड़ी होती है ऐसे में मतदान महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने बच्चों से योग्य होने पर स्वयं और आसपास के लोगों को भी जागरूक करने पर जोर दिया। समाजसेवी हरिकिशन ने बताया कि लोग इस दिन को अवकाश के रूप में मानते हैं और घर पर विश्राम अथवा परिवार के साथ घूमने चले जाते है लेकिन मतदान नहीं करते। उन्होंने कहा की युवाओं के कंधों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। ऐसे में युवाओं की जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने परिवार के साथ आसपास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें ताकि देश के विकास के लिए एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण हो सके। इस दौरान सोनी धारया, पीयूष यादव, ऋषित, स्नेहा पटेल, प्रियांशु, भूमिका सिंह, सतवीर कौर, शौर्य सिंह आदि मौजूद रहे।