रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग: आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल द्वारा आज 14.अप्रैल 2024 को अन्तर्जनपदीय बैरियर नगरासू पर की जा रही चैकिंग व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।उन्होने आने-जाने वाले वाहनों व व्यक्तियों की सघन चैकिंग की समीक्षा करने के साथ-साथ स्वयं चैकिंग भी करते हुए एस.एस.टी. में तैनात पुलिसकर्मियों को सभी वाहनों की निष्पक्षता एवं सघनता से चैकिंग करने के निर्देश दिये गये। वही बैरियर पर अवैध सामग्री के परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा सघनता से दिन-रात चैकिंग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।उनके द्वारा बैरियर पर नियुक्त अधिकारियों व कार्मिकों को जनपद क्षेत्रान्तर्गत में आने-जाने वाले वाहनों की प्रभावी चेकिंग करने,चेकिंग के दौरान बिना अनुमति के या अवैध व प्रतिबन्धित सामग्री पाये जाने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।चैकिंग इत्यादि के दृष्टिगत व्यवस्थित रजिस्टर को चैक कर सही ढंग से अध्यावधिक करने के निर्देश दिए गए व ड्यूटी पर नियुक्त कार्मिकों को चुनाव की महत्ता के दृष्टिगत अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन करने, वाहनों में आने जाने वाले व्यक्तियों से विनम्रता पूर्वक वार्ता कर चैकिंग का कारण बताते हुए सहयोग लिये जाने के निर्देश दिये।