देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े महानगर देहरादून के कार्यकर्ताओं द्वारा देहरादून में 19 अप्रैल को होने वाले लोकतंत्र के महापर्व के निमित्त “मतदाता जागरूकता अभियान” कार्यक्रम के तहत छात्र संवाद का आयोजन किया गया। अभाविप क्षेत्रीय संगठन मंत्री आदरणीय मनोज नीखरा ने कहा लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए देश में शतप्रतिशत मतदान हो यह आवश्यक है इसलिए नेशन फर्स्ट वोटिंग मस्ट के साथ हमारी जागरूकता महत्वपूर्ण है। पहले मतदान फिर जलपान के नारे के साथ सभी से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ ममता सिंह, प्रांत कोषाध्यक्ष रमाकांत श्रीवास्तव, डॉ कौशल कुमार, विभाग संगठन मंत्री नागेंद्र बिष्ट, छात्रसंघ अध्यक्ष चंदन नेगी, रोविन तोमर, शालिनी बिष्ट, सागर तोमर, यशवंत पाँवर, ऋषभ मल्होत्रा, नवदीप राणा आदि उपस्थित रहे।