रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/रूद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग: आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।
पुलिस अधीक्षक रूद्रप्रयाग डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि चुनाव के दृष्टिगत कतिपय फेक व भ्रामक खबरें सोशल मीडिया या व्हट्सएप इत्यादि पर फैलाई जा रही है,ऐसी किसी भी प्रकार की भ्रामक व झूठी खबर को सत्यापित किये बगैर शेयर या फारवर्ड न करें,अन्यथा ऐसा करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही भी की जा सकती है। जनपद पुलिस के स्तर से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से सभी से अपील है कि आगामी लोकसभा चुनावों को सकुशल सम्पन्न कराने में पुलिस प्रशासन को सहयोग प्रदान करें व भ्रामक खबरों को फैलाने से बचें।