डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में नगर में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। श्री हनुमान चालीसा संगठन द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इसमें काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में भक्तगण एकत्रित हुए और शोभायात्रा निकाली। भानियावाला से प्रारंभ हुई यात्रा दुर्गा चौक होते हुए श्रीदेव सुमन चौक पहुंची और वहा से पुनः दुर्गा चौक होते एक स्थानीय वेडिंग प्वाइंट में संपन्न हुई। यात्रा का विभिन्न स्थानों पर पुष्प बरसाकर स्वागत किया। श्रद्धालुओं ने जमकर जय श्री राम और जय हनुमान के जयघोष लगाए। जिससे नगर में पूरी तरह से भक्तिमय माहौल था और नगर पूरी तरह से भगवा रंग छाया रहा। शोभायात्रा में मुक्त मुख्य आकर्षण का केंद्र विशालकाय हनुमान जी की झांकी और नासिक का बैंड देखने को मिला। श्री हनुमान चालीसा संगठन से जुड़े मनीष सजवाण ने बताया की श्री हनुमान जन्मोत्सव पर नगरवासियों में बेहद उत्साह देखा गया। सामाजिक कार्यकर्ता राजवीर खत्री ने बताया की यात्रा में श्रद्धालुओं ने भगवा वस्त्र धारण कर हाथों में भगवान हनुमान के ध्वजा लिए हुए जय श्री राम, जय हनुमान के जयघोष लगाए और भक्ति में डूबे नजर आए। इस मौके पर निवर्तमान सभासद ईश्वर रौठान, संदीप नेगी, पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह, सुखदेव चौहान, आनंद पंवार, ऋतु चौहान, सुबोध नौटियाल, मनोज कंबोज, अवतार सिंह, दिनेश, हिमांशु आदि मौजूद रहे।