डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। पब्लिक इंटर कॉलेज में प्रवेश लेने वाले नए छात्र छात्राओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया और उन्हें नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों भी दी गई। बुधवार को विद्यालय में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया।
जिसमें विद्यालय की सबसे छोटी कक्षा 6 एवं अन्य कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का पुष्प वर्षा कर और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने नवागंतुक छात्र-छात्राओं के तिलक लगाकर और पाठ्य पुस्तक देकर स्वागत किया उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सबसे पुरानी शैक्षिक संस्था में हमारा प्रयास छात्र-छात्राओं को ऐसा माहौल देना है जिसमें वह रचनात्मक रूप से अपनी प्रतिभा को बाहर ला सके। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उस्मान अली वरिष्ठ शिक्षक आलोक जोशी, अश्विनी गुप्ता, भुवनेश वर्मा, ओमप्रकाश काला, रत्नेश द्विवेदी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में परिश्रम के मूल मंत्र को अपनाना चाहिए इसी पर चलकर जीवन की सफलता निर्भर करती है। इस अवसर पर शिक्षिका अनीता पाल, तेजवीर सिंह, अवधेश सेमवाल , राधा गुप्ता, चारू वर्मा, सुदेश सहगल आदि के अलावा तमाम छात्र छात्राएं मौजूद थे।











