डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। राजकीय महाविद्यालय डोईवाला के प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल ने विश्वविद्यालय की आगामी परीक्षाओं तथा शासन द्वारा जारी शैक्षिक कैलेंडर के विषय में समस्त स्टाफ़ के साथ एक बैठक आहूत की। प्राचार्य ने कलेण्डर के अनुसार कार्यों को करने की प्रेरणा दी। एग्जाम पैटर्न को विद्यार्थीयो को बताने की आवश्यकता बताई। उन्होंने बताया की इस समय वार्षिक और सेमस्टर दोनों प्रकारों की परीक्षा होने जा रही है। इससे विशेष सावधानी की आवश्यकता है। परीक्षा अनुशासित और समय बद्ध हो ऐसे निर्देश दिए। बैठक में निर्णय लिया गया की परीक्षा से संबंधित कार्यों के साथ नैक, एक्यूएआर से संबंधित कार्यों को भी किया जाएगा। इस दौरान डॉ एनडी शुक्ल, डॉ वंदना गौड़, डॉ अनिल भट्ट, डॉ पूनम पांडे, डॉ राखी पंचोला, डॉ प्रीतपाल, डॉ वल्लरी कुकरेती, आशा रोंगई, राकेश जोशी, एनके नैथानी आदि मौजूद थे।