डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा नगर मण्डल की एक बैठक मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र नेगी की अध्यक्षता में आहुत की गई। शनिवार को हुई बैठक में आगामी नगर पालिका चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा की भाजपा कार्यकर्ता आगामी निकाय चुनाव के लिए कमर कस ले। बैठक में जिला महामंत्री दीपक, मंडल महामंत्री रविन्द्र बेलवाल, प्रभारी गणेश रावत, दिनेश सजवान, प्रेम सिंह, नगीना रानी, सुनीता नौटियाल, सुंदर लोधी, राम मूर्ति देवी, गीत सावन, सुषमा चौधरी, आदेश पवार, अमित कुमार, हिमांशु राणा, ईश्वर रौठान, संदीप नेगी, मनमोहन नौटियाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।