डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। होली एंजेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा तीन दिवसीय हरक्यूलिस रस्सा–कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शनिवार को विद्यालय द्वारा आयोजित द्वितीय हरक्यूलिस रस्सा–कस्सी प्रतियोगिता का शानदार समापन हो गया। प्रतियोगिता में डोईवाला, श्यामपुर, छिदरवाला, गुमानीवाला, ऋषिकेश व आसपास के कई स्कूल ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में सभी टीमों द्वारा सेमीफाइनल खेले गए। जिसमें अंदर–13 में होली एंजेल (डोईवाला) अगापे मिशन स्कूल (गुमानीवाला) होली एंजेल स्कूल (ऋषिकेश) और हैप्पी होम स्कूल (ऋषिकेश) की टीम सेमीफाइनल में पहुंची। वही, अंडर–15 में होली एंजेल (डोईवाला), डीएसबी स्कूल (गुमानीवाला), एनजीए स्कूल ने अपनी जगह बनाई। जबकि अंडर–17 में भी होली एंजेल स्कूल (डोईवाला), फुट हिल्स अकैडमी (ऋषिकेश) और डीसीबी स्कूल (गुमानीवाला ) एनजीए स्कूल की टीम सेमीफाइनल में रही पहुंची।प्रतियोगिता के दूसरे चरण में 6 टीमों द्वारा फाइनल मैच खेले गए। जिसमें अंडर–13 में होली एंजेल और फुट हिल्स स्कूल के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें होली एंजेल स्कूल विजेता रहा और उपविजेता स्कूल फुटहिल्स रहा। अंडर–15 मुकाबले में होली एंजेल और डीसीबी स्कूल के बीच मुकाबला हुआ, इसमें होली एंजेल स्कूल ने डीएसबी स्कूल को पछाड़ दिया। अंडर–17 मुकाबले में भी होली एंजेल स्कूल और डीएसबी स्कूल के बीच मुकाबला देखने को मिला। इसमें भी होली एंजेल स्कूल ने जीत हासिल की और डीएसबी स्कूल उपविजेता रहा। अंडर–19 मुकाबले में भी होली एंजल स्कूल विजेता रहा। प्रधानाचार्य डॉ आकाश कुसुम बछेती एवं उप प्रधानाचार्य आरएल थपलियाल ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत कर खिलाड़ियों का उत्सवर्धन किया। प्रधानाचार्य डॉ आकाश बछेती ने सभी प्रतिभागी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद हमारी शारीरिक क्षमता को बढ़ाता है इसीलिए हमें पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी प्रतिभाग लेना चाहिए। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ देवी प्रसाद बछेती, ग्राम प्रधान अनिल पाल, एक्स आर्मी सदस्य डीपी रतूड़ी, स्कूल ऑर्डिनेटर हरप्रीत कौर, साहिल बहुगुणा, विजेंद्र भट्ट आदि मौजूद रहे।









