देहरादून। फेडिज कपसाड वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉक्टर पूजा गौड़ ने ट्यूनी क्षेत्र में बढ़ रही नशे के कारोबार व अपराधी गतिविधियों के प्रति चिंता जताई तथा इस संबंध में SSP से मुलाकात की, डॉ गौड ने बताया कि थाना ट्यूनी क्षेत्र में कोई भी FIR दर्ज नहीं की जाती है उन्होंने बताया कि पुलिस थाना होने के बावजूद भी यहां पर पुरानी जैसी ही स्थिति बनी हुई है इससे अच्छा तो राजस्व विभाग ही काम कर रहा था उन्होंने कहा या तो पुलिस विभाग अच्छी तरह से काम करें नहीं तो पुलिस थाना यहां पर बंद किया जाए, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए यह पैरेलल व्यवस्था चलाने की कोई जरूरत नहीं है। डॉक्टर गौड़़ ने कहा कि आप आरटीआई लगाइए की थाना ट्यूनी क्षेत्र में जब से थाना बना है कितनी FIR लिखी गई है, दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। मेडिकल स्टोर पर धड़ल्ले से कोरेक्स बिकते हैं गाड़ी की गाड़ी कोरेक्स की भरी हुई सप्लाई की जाती है उस पर कोई भी अंकुश नहीं लगा पा रहा है।












