डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। भारत सरकार के आउटरीच कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को अग्नि वीर योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। छात्र छात्राएं इससे जुड़कर युवा, सेना में अपने बेहतर भविष्य को तैयार कर सकते हैं। शनिवार को पब्लिक इंटर कॉलेज में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में सेना के आरओ भूपेंद्र सिंह छेत्री ने बताया कि सेना के तीनों अंगों में अग्नि वीर योजना के तहत देश सेवा के संकल्प को पूरा किया जा सकता है। इसके लिए सरकार छात्र-छात्राओं को बेहतर मार्गदर्शन देने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने एनसीसी कैडेटो को आर्मी और पैरामिलिट्री क्षेत्र में भविष्य तलाशने की बात कही। प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में वही आगे बढ़ता है जो शारीरिक व मानसिक रूप से अपने को फिट रखें विद्यालय का गौरव है कि यहां से पढ़कर गए गए तमाम छात्र आज सेना और पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इससे पूर्व प्रधानाचार्य महोदय को सेना की टोपी पहनकर उनका सम्मान किया गया। शिक्षक अश्वनी गुप्ता के संचालन में चले कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक आलोक जोशी, रत्नेश द्विवेदी, अश्वनी गुप्ता, ओमप्रकाश काला, अवधेश सेमवाल, पूजा जोशी, राधा गुप्ता, किरण बिष्ट, चारू वर्मा के अलावा आशुतोष डबराल, मयंक शर्मा कर्मचारियों के अलावा तमाम छात्र छात्राएं मौजूद थे।