जोशीमठ (लक्ष्मण सिंह नेगी)
चमोली। पंच केदार के चतुर्थ केदार श्री रुद्रनाथ जी के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है आज शीतकालीन पूजा स्थल गोपेश्वर गोपीनाथ मंदिर से भगवान की उत्सव डोली रुद्रनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान कर गई है इस वर्ष के पुजारी वेद प्रकाश भट्ट(महादेव) होंगे आज गोपेश्वर में भव्य रूप से आर्मी के बैड बाजे की धुन के साथ यात्रा प्रारंभ कर दी गई है सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु कार्यक्रम में सम्मिलित थे। और भगवान के दर्शन के लिए गोपीनाथ मंदिर में इकट्ठे हुए और आज पैदल यात्रा के लिए भगवान की उत्सव डोली चल पड़ी है एक रात्रिरीठी में वुग्याल में विश्राम करेंगे कल पनार बुग्याल होकर रुद्रनाथ पहुंचेंगे और 18 में को रुद्रनाथ जी के कपाट खोले जाएंगे हिमालय में एकमात्र भगवान शंकर का मंदिर है जहां भगवान शंकर के मुखारविंद की पूजा की जाती है रुद्रनाथ अत्यंत सुंदर और रमणीक स्थान पर स्थित है यहां भगवान का मुखारविंद एक गुफा के अंदर विराजमान है हिमालय का अत्यधिक सुंदर और रोमांच भरा हुआ स्थान है रुद्रनाथ के नाम से जाना जाता है चारों ओर हिमाचली पर्वत मालाओं के बीच में स्थित है।