रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट
थराली। उपजिलाधिकारी थराली अबरार अहमद ने विकास खंड कार्यालय देवाल का औचक निरीक्षण करते हुए खंड विकास अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान शराबियों के द्वारा देवाल बाजार क्षेत्र में हंगामा करने पर पुलिस को निर्देश देने की बात कही। शुक्रवार को देर सांय करीब 3 बजें एसडीएम थराली अबरार अहमद ने विकास खंड कार्यालय देवाल अचानक से पहुंचे जिससे ब्लाक कार्यालय में खलबली मच गई पहुंचते ही उन्होंने खंड विकास अधिकारी बीएस राणा से कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका मांगी एवं उपस्थिति अधिकारियों, कर्मचारियों के संबंध में जानकारी मांगी। इसके बाद उन्होंने विकास कार्यालय की सफाई व्यवस्था जांचते हुए सभागार का निरीक्षण किया। वहां पर फैले बेतरतीब के संबंध में पूछते फर्नीचरों को अन्य कक्षों में रखने एवं सभागार को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। इस पर खंड लेखाकार यशवंत सिंह बिष्ट ने बताया कि कुछ दिन पहले ही फर्नीचर पहुंचा हैं, और ब्लाक कार्यालय को नऐ कार्यालय में सिफ्ट किया जा रहा है। फर्नीचरों को अलग-अलग कक्षों में व्यवस्थित किया जा रहा हैं।इस दौरान एसडीएम ने देवाल क्षेत्र की कानून व्यवस्था की अन्य लोगों से जानकारी ली जिस पर लोगों ने बताया कि बाजार क्षेत्र में आए दिन शराबियों के द्वारा हंगामा किया जाता है।जिस पर एसडीएम ने इसके लिए थानाध्यक्ष थराली को निर्देशित करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा सहित ब्लाक कर्मचारी मौजूद रहें।