डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। परवादून कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने उत्तराखंड हाईकोर्ट को ऋषिकेश स्थानांतरित किए जाने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश आईडीपीएल में हाईकोर्ट के लिए पर्याप्त भूमि है और यहां वादकारियों को किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। नैनीताल में हाईकोर्ट में मुकदमे के सिलसिले में जाने वाले वादकारियों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ती है। नैनीताल में होटल आदि स्थानों पर ठहरने में वादकारियों का काफी धन व्यय होता है। जबकि ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र काफी सुविधाजनक हैं। उनियाल ने कहा कांग्रेस पार्टी द्वारा हाईकोर्ट को नैनीताल से ऋषिकेश आईडीपीएल स्थानांतरित कराने के लिए जल्द ही क्षेत्रीय अधिवक्ताओं के साथ बैठक की जाएगी व पोर्टल के माध्यम से जनमत संग्रह के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से जनमत संग्रह में शामिल होने की अपील की।