डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज में तंबाकू निषेध व नशा मुक्ति पर छात्र-छात्राओं की पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसमें 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। आंचल गोस्वामी पोस्टर और समीप उपाध्याय निबंध प्रतियोगिता में प्रथम घोषित किए गए। प्रधानाचार्य नरेश वर्मा ने विजयी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर नशे को अपने जीवन से दूर रखने की बात कही। शुक्रवार को विद्यालय में तंबाकू निषेध पर पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने विषय के अनुरूप अपनी बात को निबंध, पोस्टर के माध्यम से अभिव्यक्त किया। निर्णायको के आधार पर समीप उपाध्याय, सुहाना, आरूशा परवीन, निबंध प्रतियोगिता में क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय घोषित किए गए जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में आंचल गोस्वामी प्रथम, वंशिका द्वितीय और कृष्णा का तीसरा स्थान रहा। प्रधानाचार्य नरेश वर्मा ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि नशा जीवन को बर्बादी की ओर ले जाता है इससे दूर रहकर सामाजिक रूप से भी इसके प्रति जागरूकता लानी चाहिए। हिंदी विभाग अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता के संचालन में आयोजित हुई प्रतियोगिता में निर्णायक का कार्य कला अध्यापिका चारू वर्मा, राधा गुप्ता ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक आलोक जोशी, व्यायाम शिक्षक अवधेश सेमवाल, भुवनेश वर्मा, रत्नेश द्विवेदी, ओम प्रकाश काला, तेजवीर सिंह, मयंक शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।