डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) द्वारा अवैध वसूली करने पर राज्य किसान सैनिक एकता मंच से जुड़े लोगो ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को डोईवाला उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया। शनिवार को डोईवाला तहसील में राज्य किसान सैनिक एकता मंच से जुड़े लोगों द्वारा एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। जिसमें उन्होंने बताया की एमडीडीए द्वारा लगातार डोईवाला तथा आसपास के क्षेत्रों में नक्शे बनाने के नाम पर विभागीय कर्मचारियों द्वारा क्षेत्रीय जनता को डरा-धमकाकर परेशान किया जा रहा है। ज्ञापन में बताया की विभागीय कर्मचारियों की गाडियां क्षेत्र में घूमती रहती हैं और मौका मिलते ही उनको मकान तोडने की धमकी देने लगते हैं तथा नक्शे के नाम पर अवैध वसूली करते हैं। महासचिव दरपान बोरा ने बताया की कोई भी निर्धन व्यक्ति किसी प्रकार जोड-तोडकर जमीन का छोटा सा टुकडा क्रय करता है और उस पर निर्माण कार्य करना चाहता है। छोटे से प्लाट में भवन के अगल-बगल में दो-तीन फिट जगह छोडने को कहा जाता है जो कि छोटे प्लाट में तो सम्भव ही नहीं है जबकि छोटे प्लाट मे तो नक्शा पास कराने की आवश्यकता ही नहीं होनी चाहिए परन्तु विभागीय कर्मचारियों की प्रताडना जनता को झेलनी पड़ती है तथा क्षेत्रीय जनता में भय का वातावरण बना रहता है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने क्षेत्र को प्राधिकरण से मुक्त करने की मांग की। कहा की यदि इस विषय पर जनहित में धनात्मक कार्यवाही नहीं होती है तो जन-आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालो में पूर्व प्रधान नरेन्द्र नेगी, अरुण शर्मा, दिनेश सजवान, विक्रम भंडारी, सुरेश पुंडीर, राममूर्ति देवी, संदीप नेगी, प्रेम कुमार, जीवन चौहान, सुनील यादव, आदि शामिल थे।