देहरादून (प्रियांशु सक्सेना)। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों की स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए छात्रों को समर्थ पोर्टल पर आवेदन करना होगा। 30 अप्रैल से शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया में अब तक भी बहुत कम आवेदन आने से उच्च शिक्षा विभाग ने समर्थ पोर्टल के प्रचार करने का निर्णय लिया है। इसका जिम्मा कॉलेज के प्राचार्यों को सौंपा है। विवि से संबंधित महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए छात्रों को समर्थ पोर्टल पर आवेदन करना अनिवार्य है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई तय की गई है लेकिन विभाग का कहना है अभी तक बहुत कम आवेदन आए हैं। ऐसे में इन महाविद्यालयों में सीटें खाली रह सकती है। इसके लिए समय रहते प्राचार्यों को अधिक से अधिक छात्रों को समर्थ पोर्टल के प्रति जागरूक करना होगा। इस संबंध में उच्च शिक्षा की प्रभारी निदेशक डॉ अंजु अग्रवाल की ओर से सभी प्राचार्यों को पत्र लिखा गया है। उन्होंने आदेश देते हुए कहा की महाविद्यालय के निकट के इंटरमीडिएट विद्यालय, स्थानीय बाजार में रैली निकाल समर्थ पोर्टल का प्रचार-प्रसार किया जाए। इस कार्य में छात्रसंघ से जुड़े छात्रों को भी जोड़ा जाए। इतना ही नहीं इन कार्यक्रमों की सूचना और फोटो ई- मेल के जरिए विभाग को देनी होगी।