रिपोर्ट: ईश्वर राणा
गोपेश्वर। 26 जून को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में एंटी ड्रग्स डे मनाया गया। तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती मीना तिवारी ने छात्र छात्रात्रों को नशा मुक्ति अभियान के तहत ड्रग्स न लेने की शपथ दिलाई।
प्रभारी प्राचार्य डॉ बीपी देवली ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ड्रग्स का नशा आज हमारे समाज की सबसे बड़ी समस्या बन गई है इसलिए युवा पीढ़ी को ड्रग्स के नशे से दूर रहते हुए अपने आस पास के लोगों को भी इसके बारे में जागरुक करना चाहिए। इस अवसर पर सहायक प्रो. अखिल चमोली, हीरा सिंह बिष्ट, योगेंद्र लिंगवाल, राजेश चौहान, कुंवर सिंह राणा, पपेंद्र सिंह, दर्शन सिंह, मनोज तिवारी, सोनू कुमार आदि उपस्थित थे।











