डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला नगर पालिका क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर डलवाने व घांस झाड़ियां काटने की मांग को लेकर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी को ज्ञापन सौंपा। समाजसेवी साकिर हुसैन ने कहा की नगर पालिका क्षेत्र में जगह जगह सड़क किनारे झाड़ियां व घांस हो गई है। इसके साथ ही बरसात का मौसम होने के कारण डेंगू का खतरा भी मंडरा रहा है, आए दिन सांप बिच्छू निकल रहे है। उन्होंने शीघ्र ही क्षेत्र में सड़क किनारे उगी बड़ी बड़ी झाड़ियां व घांस, बिलीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाने की मांग की। जिससे क्षेत्र साफ सुथरा व डेंगू जैसी बीमारियों से मुक्त रह सके और जनता को डेंगू जैसी बीमारियों से बचाया जा सके। यदि समय रहते ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं कराया जाता है तो क्षेत्र की जनता के बीच में बीमारियों का प्रकोप और भी अधिक फैल सकता है।