देहरादून। कारगिल विजय दिवस के शुभ अवसर पर गौरव सैनानियों एवं वीर नारियों ने अपने अपने क्षेत्रों में शहीद स्मारकों पर कारगिल युद्ध में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अमर शहीदो को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ओर सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को याद किया।
आज गौरव सैनानियों ने शौर्य स्थल चीड़ बाग,शिमला बाई पास रोड शहीद स्मारक गणेशपुर, कारगिल शहीद जय सिंह मार्ग नयागांव पेलियो,शहीद स्मारक सेलाकुई, शहीद विजय सिंह भंडारी द्वार श्यामपुर, कारगिल शहीद सुरेंद्र सिंह नेगी स्मारक बडो़वाला,दशहरा मैदान प्रेमनगर,शहीद स्थल मोथरावला, शहीद बृज मोहन नेगी स्मारक बांखल तुनुवाला, सैनिक कालोनी बालावाला, कृष्णा मंदिर मोहकमपुर, शहीद स्थल दूधली सहित कई अन्य स्थानों पर सैकड़ों गौरव सैनानियों व वीर नारियों सैनिक आश्रित परिवारों ने कारगिल युद्ध के वीर अमर शहीदो को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।आज गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष महावीर सिंह राणा ने बताया आज हमारे गौरव सैनानी एसोसिएशन ने प्रदेश में सभी पूर्व सैनिकों को जगाने का काम किया है और आज हर क्षेत्र में शहीदो को श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया जा रहा है और कहा कि हमारे पूर्व सैनिकों को हमेशा शहीदों के सम्मान में तत्पर रहना चाहिए।
देहरादून ही नहीं पूरे गढ़वाल व कुमाऊं मंडल से कई पूर्व सैनिक संगठन गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड के साथ कंथा से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं।ओ आर ओ पी आंदोलन के पश्चात हमारा संगठन पर्यावरण, शिक्षा, बेटा बताओ बेटी पढ़ाओ, बेरोजगारी, नशामुक्ति इत्यादि बिन्दुओं पर पहले भी काम करता आया है और आगे एक सुदृढ़ ढंग से करने का प्रयास करेगा। आज के कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में गौरव सैनानियों ने एकजुटता का परिचय दिया है।











