डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। शहीद शिरोमणि उधम सिंह के “शहीद दिवस” पर शहीद स्मारक बुल्लावाला में शहीद को पुष्प माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। जिसमें क्षेत्र के सभी लोगों ने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की। 13 अप्रैल सन् 1919 को अंग्रेज सरकार द्वारा जलियांवाला बाग में गवर्नर जनरल डायर ने गोली चलाने का आदेश देकर हजारों लोगों का नरसंहार कर दिया था। जिसका बदला उधम सिंह ने 23 मार्च 1940 को जनरल डायर को मौत के घाट उतरकर लिया था और 31 जुलाई 1940 को अंग्रेज सरकार ने लंदन में उन्हें फांसी की सजा दी थी। भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि आजकल के युवाओं को शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य को पूरा करना चाहिए। कार्यक्रम में मनोज कांबोज, परविंदर सिंह, राजेंद्र तड़ियाल, अवतार सिंह, सुंदर लोधी, जनरेल सिंह, देव पाल कांबोज, कुसुम शर्मा, अजय सक्सेना आदि उपस्थित थे।